
झाला गांव के युवा रच रहे हैं स्वच्छता की नई परंपरा: 'थैंक यू नेचर' अभियान ने जीता पीएम-सीएम का दिल
उत्तरकाशी, 5 अक्टूबर 2025: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सुदूर झाला गांव में युवाओं का एक अनोखा अभियान प्रकृति के प्रति प्रेम और स्वच्छता की मिसाल पेश कर रहा है। 'थैंक यू नेचर' नामक यह सफाई अभियान न केवल कचरा उठाने तक सीमित है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को एक सांस्कृतिक संस्कार के रूप में स्थापित करने का प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पहल की सराहना की है, जबकि पीएम ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में भी इसकी चर्चा कर गांव की युवा टीम को बधाई दी।
झाला गांव, जो हर्षिल पर्यटन स्थल से मात्र 5 किलोमीटर और गंगोत्री धाम से 30 किलोमीटर दूर मां गंगा के तट पर बसा है, अपनी धार्मिक मान्यताओं, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए जाना जाता है। यहां के निवासी 'अतिथि देवो भव' की भावना से पर्यटकों का स्वागत करते हैं, जबकि उनकी आजीविका मुख्य रूप से पशुपालन, कृषि, बागवानी, होटल और ढाबों पर निर्भर है। प्रकृति के साथ गहरा जुड़ाव यहां के संस्कारों में बसे होने के कारण यह अभियान तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
अभियान की शुरुआत विगत वर्ष 8 जुलाई को हुई, जब तत्कालीन युवा अभिषेक रौतेला ने अपनी शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण प्रेम को जोड़ते हुए ग्रामीण युवाओं और युवक मंगल दल के स्वयंसेवकों को एकजुट किया। प्रारंभिक चरण में मात्र पांच सदस्य—अभिषेक रौतेला, प्रियांशु रौतेला, तनुजा उनियाल, प्रवेश रौतेला, अभिराज रौतेला और आदेश रौतेला—ने गांव की सीमाओं में बिखरा कचरा इकट्ठा कर वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण शुरू किया। जिला प्रशासन ने भी इसकी शुरुआत में सहयोग प्रदान किया। आज यह अभियान पूरे गांव की सामूहिक जिम्मेदारी बन चुका है, जहां अवकाश के दिनों में युवा श्रमदान करते नजर आते हैं।
वर्तमान में अभिषेक रौतेला झाला ग्राम सभा के युवा प्रधान के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। वे कहते हैं, "प्रकृति सार्वभौमिक है, जो हमें सब कुछ देती है। इसे स्वच्छ रखना नैतिक दायित्व ही नहीं, बल्कि हमारा कर्म है।" उनके नेतृत्व में अभियान ने न केवल वयस्कों को, बल्कि बच्चों को भी प्रेरित किया है। गत दिवस स्कूल अवकाश के बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गांव की साफ-सफाई में हाथ बंटाया। उन्होंने कचरा इकट्ठा कर निस्तारण किया, साथ ही ग्रामीणों में जागरूकता फैलाई और स्वच्छ वसुंधरा का संदेश दिया।
यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन और मुख्यमंत्री धामी के पर्यावरण संरक्षण प्रयासों को साकार कर रहा है। पीएम मोदी ने 'मन की बात' में झाला ग्राम सभा के इस प्रयास का विशेष उल्लेख करते हुए टीम को साधुवाद दिया, जो गांव के लिए गौरव का विषय है। जिला प्रशासन ने भी अभियान के शुभारंभ अवसर पर युवक मंगल दल के स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दीं।
देवभूमि उत्तराखंड की इस नैसर्गिक सुंदरता वाली झाला न केवल गंगोत्री धाम और पर्यटन के कारण आकर्षण का केंद्र है, बल्कि अब स्वच्छता के प्रति युवाओं का जुनून इसे वैश्विक नजरों में ला रहा है। गांव अपनी धार्मिक मान्यताओं और वीर गाथाओं को संजोए रखते हुए एक नया इतिहास रच रहा है—जहां प्रकृति प्रेम स्वच्छता का आधार बन गया है।
आयशा नेगी, झाला, उत्तरकाशी, उत्तराखंड