logo

गाजन माता धाम पर आज 13 वे दिन शिक्षक दिवस के उपलक्ष में विशेष महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

गाजन माता धाम पर आज 13 वे दिन शिक्षक दिवस के उपलक्ष में विशेष महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
पाली रोहट क्षेत्र में धर्मधारी के गाजन माता धाम पर रविवार 5 अक्टूबर 2025 को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में अध्यक्ष सुखदेव सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में विशेष महाप्रसादी का आयोजन किया गया। महाप्रसादी के लाभार्थी मां स्वीट एंण्ड कैटरिंग अशोक परिहार पुत्र लोकेश, अमित परिहार हांल बैंगलोर वालों की तरफ से नवरात्र स्थापना से आज तक 13वें दिन महा भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। आज सैकड़ो की संख्या में मां के दरबार में भक्तों ने लगाई धोक महाप्रसादी में भामाशाहों का रहा योगदान। श्री गाजन माता सेवा संस्थान धर्मधारी द्वारा चाय नाश्ता छाया पानी भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है यह रे मौजूद संस्था अध्यक्ष सुखदेव सिंह राजपुरोहित, सुल्तान सिंह, भिकसिह ,बंसीलाल ,संतोष सिंह, ओम सिंह, रामचंद्र सिंह ,भंवर सिंह ,हलवाई दुर्ग सिंह, प्रभु दास वैष्णव सेवा संस्थान के ट्रस्टी ग्राम वासी धर्मधारी मौजूद रहे।

19
1100 views