logo

श्री रामलीला का समापन, भगवान राम का राज्याभिषेक

म्योरपुर। स्थानीय ब्लॉक म्योरपुर के ग्राम पंचायत- पड़री के टोला कमरीडाड़ युवा इस वर्ष युवा शक्ति रामलीला कमेटी के आयोजन में लीला मंचन हुआ दशहरे को रावण वध के पश्चात बारिश के कारण एक दिन रामलीला मंचन स्थगित रहा तथा शनिवार को लीला मंचन प्रसंग रावण वध के बाद विभिषण को लंका का राज्याभिषेक कर भगवान श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमान सहित अन्य पुष्पक विमान पर सवार होकर अयोध्या को घर वापसी के लिए प्रस्थान किऐ
लीला मंचन के अनुसार, श्रीराम रावण का वध करने के बाद पुष्पक विमान से अयोध्या लौटते समय ऋषि भारद्वाज मुनि के आश्रम में विश्राम करते हैं। वहां से हनुमान को भरत को अपने आगमन की सूचना देने के लिए भेजा जाता है। हनुमान साधु वेश में भरत को श्रीराम के आने की खबर देते हैं।
सूचना मिलते ही सभी अयोध्यावासी भरत के साथ श्रीराम से मिलने चल देते हैं। आश्रम से पहले रथ से उतरकर भरत और शत्रुघ्न दौड़ते हुए अपने बड़े भाई श्रीराम के चरणों में दंडवत प्रणाम करते हैं। श्रीराम उन्हें गले लगाते हैं। इस मिलन के दृश्य को देखकर उपस्थित भक्त जय श्रीराम और हर हर महादेव के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठता है तथा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की राज्याभिषेक की है
श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियों द्वारा चारों भाइयों, माता सीता और पवन पुत्र हनुमान की आरती की गई
इस शुभ अवसर पर युवा शक्ति रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अजय यादव, मंत्री केदारनाथ यादव, कोषाध्यक्ष एड0 मनोज कुमार संरक्षक शिवनारायण यादव, पूर्व ग्राम प्रधान कन्हैया लाल गुप्ता,राम किशुन,कन्हैया लाल, नंदू प्रसाद, संजय यादव, विनय, अनंता, सुरेन्द्र यादव, युवा लोकगायक सन्तोष दयाल, धर्मेन्द्र , राकेश कुमार यादव, संदीप कुमार,अमरेश कुमार, बृजेश छोटू समेत कमेटी के सदस्य व काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे /

113
3276 views