
सप्तशक्ति संगम के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर डिंडोरी में प्रेस वार्ता आयोजित
महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिए — मातृशक्ति के जागरण का अभियान आरंभ
डिंडोरी -- विद्या भारती महाकौशल प्रांत की योजना अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी में आज रविवार को सप्तशक्ति संगम के अंतर्गत एक प्रभावी प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं भारत माता के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रधानाचार्य संतोषी सोनी द्वारा रखी गई। इस अवसर पर शिखा राय, सपना जैन, रितुपर्णा बिलैया मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। आभार प्रदर्शन मनीषा द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम का संचालन एवं कल्याण मंत्र का वाचन रश्मि गोस्वामी तथा अर्चना चौरसिया द्वारा किया गया। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम सानंद सम्पन्न हुआ।
विद्या भारती द्वारा आयोजित यह सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रानी दुर्गावती जयंती (5 अक्टूबर) से आरंभ होकर 23 जनवरी 2026 तक संचालित रहेगा। यह विशेष आयोजन महिलाओं का, महिलाओं के लिए, महिलाओं द्वारा आयोजित किया जाने वाला मातृशक्ति सम्मेलन है।इस अभियान के माध्यम से पंच परिवर्तन — कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, स्व का बोध एवं नागरिक कर्तव्य — जैसे विषयों पर समाज में जनजागरण किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को यह समझना आवश्यक है कि “कुटुंब” केवल पति-पत्नी और बच्चों तक सीमित नहीं, बल्कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना से संपूर्ण समाज और प्रकृति भी इसका हिस्सा हैं।
कार्यक्रम में “भाषा, भूसा, भजन, भजन और भ्रमण” के पंचभागीय सिद्धांत तथा “जल, जंगल, जन, जमीन और जानवर” के पंचजा सूत्र को अपनाकर पर्यावरणीय संतुलन और जीवनमूल्यों की रक्षा करने का संदेश दिया गया।