logo

बहुजन समाज पार्टी राजस्थान की प्रदेश स्तरीय मासिक बैठक सम्पन्न।

@ जयपुर, 05 अक्टूबर-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) राजस्थान की प्रदेश स्तरीय मासिक बैठक 3 अक्टूबर 2025 को सम्पन्न हुई, जिसमें जिलेवार संगठनात्मक समीक्षा की गई एवं आगामी समय में संगठन को और अधिक मजबूत व सक्रिय बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक के मुख्य अतिथि माननीय रणधीर सिंह बेनीवाल (केन्द्रीय कोऑर्डिनेटर, बसपा) एवं इंजी. सी.पी. सिंह (स्टेट कोऑर्डिनेटर, बसपा राजस्थान) रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मा. भगवान सिंह बाबा, मा. सीताराम सीला, मा. जगन सिंह जाटव, मा. सुरेन्द्र सिंह बासोटिया, एड. बनवारी लाल बैरवा, मा. हनुमान सहाय जगरवाल, मा. सुमरत सिंह, एड. जगदीश चंद्र पाल (सभी स्टेट कोऑर्डिनेटर, बसपा राजस्थान) तथा एड. प्रेम बारूपाल (प्रदेश अध्यक्ष, बसपा राजस्थान) उपस्थित रहे।
बैठक में प्रदेश के सभी जोन प्रभारी, जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्षों ने भाग लिया। उपस्थित नेतृत्व ने संगठन की मजबूती, बूथ स्तर तक विस्तार, कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ाने और आगामी जन-आंदोलन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।कार्यक्रम का संचालन अतिथियों के सानिध्य में सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ और सभी पदाधिकारियों ने बहुजन विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।

0
479 views