इस मामले में डॉक्टर को गिरफ्तार करना यह सरकार की नाकामी है डॉक्टर को थोड़ी पता है दवाई में क्या मिला हुआ है ।Dr Md Firoz Alam General physician
इस मामले में डॉक्टर को गिरफ्तार करना यह सरकार की नाकामी है डॉक्टर को थोड़ी पता है दवाई में क्या मिला हुआ है यह तो फार्मास्यूटिकल कंपनी के ऊपर बना होनी चाहिए थी डॉक्टर का काम है पेशेंट को पूर्ण रूप से सहयोग करना ना कि उसकी जान लेना गलती कर सरकार भुगतान करें डॉक्टर यह कैसे हो सकता है मैं इनका खुलकर विरोध करूंगा ऐसी कंपनियों को बंद कर देना चाहिए इसकी लाइसेंस धारी देने वाले भारत सरकार ही होते हैं तो इससे बेहतर है क्या डॉक्टर को न पड़कर सरकार को पकड़ा जाए तो बेहतर हैमध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से 11 बच्चों की मौतयोगिता पिछले 10 दिनों से नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं। किडनी फेल होने के कारण पेशाब में तकलीफ होने पर उन्हें पहले परासिया अस्पताल लाया गया था और हालत बिगड़ने पर नागपुर रेफर कर दिया गया था।सितंबर की शुरुआत में बच्चों ने सर्दी और हल्के बुखार की शिकायत की।