
श्रीपुरम में “विद्या नेत्रम” छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम संपन्न
तमिलनाडु वेल्लूर (दलपतसिंह भायल)।
श्री नारायणी पीठम्, तिरुमलाइकुडी वेल्लोर में रविवार 5 अक्टूबर 2025 को “विद्या नेत्रम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री सक्ति अम्मा के दिव्य सान्निध्य और आशीर्वाद में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली कॉलेज छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्तियां प्रदान की गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और उनके शैक्षणिक विकास में सहयोग देना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार के माननीय अध्यक्ष श्री किशोर मकवाना जी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन में प्रगति का सबसे सशक्त माध्यम है और समाज के प्रत्येक वर्ग को इसके लिए समान अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां प्रदान कीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
श्री सक्ति अम्मा ने अपने आशीर्वचन में कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज में परिवर्तन संभव है और युवा पीढ़ी को सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और श्रद्धालु उपस्थित रहे। अंत में सभी ने श्री सक्ति अम्मा के आशीर्वाद से प्रेरणा ग्रहण की।