परिश्री महिला समिति द्वारा दशहरा एवं दिवाली का भव्य आयोजन l
रांची l परिश्री महिला समिति के द्वारा दशहरा एवं दिवाली का भव्य आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की शुरुआत सबने माता रानी की भेंटें गए कर की इसके पश्चात सबने मिलकर डांडिया खेला एवं कार्क्रम की समाप्ति एक दूसरे को ढेरों शुभकामनाएं देकर की इस अवसर पर रांची शहर की प्रतिष्ठित महिलाएं रेखा जैन , जैस्मिन कौर , सिमलजीत कौर पूनम सखूजा , किरण चौधरी रश्मि अग्रवाल, किरण माला , ममता रजनी एवं मधुमिता शामिल थीं l इस रंगारंग कार्यक्रम में अनेकता में एकता देखने को मिली l