logo

घाटशिला हादसा: ट्रेलर एक्सीडेंट में मारे गए वृद्ध के परिजनों से मिले पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, सांसद विद्युत महतो और भाजपा नेता अभय सिंह

घाटशिला (झारखंड): घाटशिला प्रखंड के तमुकपाल गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की हाल ही में नेशनल हाईवे पर ट्रेलर से हुई दुर्घटना में मौत हो गई थी।
शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री चंपई सोरेन, जमशेदपुर के सांसद श्री विद्युत वरण महतो, भाजपा नेता अभय सिंह, जिलाध्यक्ष श्री चंडी चरण साव, मनोज प्रताप सिंह, लखन मार्डी सहित कई पार्टी कार्यकर्ता।

नेताओं ने मृतक के पुत्र और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
भाजपा नेताओं ने जिला प्रशासन से मुआवजा एवं राहत राशि शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की।
इस दौरान पार्टी की ओर से पीड़ित परिवार को राहत सामग्री भी प्रदान की गई।

3
2937 views