श्मशान घाट जाने के लिए रोड ना होने से ग्रामीण परेशान
*हमीरपुर यूपी*
*हमीरपुर से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया,*
*हमीरपुर:*
*शव को कंधे में रखकर दलदल भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर ग्रामीण,*
श्मशान घाट जाने के लिए सड़क न होने पर ग्रामीण परेशान,
लड़खड़ाते पैरों के सहारे शव ले जाते ग्रामीणों का वीडियो वायरल,
ग्रामीण कई बार सड़क बनवाने की मांग भी कर चुके हैं,
मामला मौदहा क्षेत्र के अरतरा गांव का।