logo

4 महिलाओ सहित 9 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

सोनीपत पुलिस ने युवक को दुष्कर्म के मुकदमे मे फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करके पैसे ऐठनें व 40 लाख रुपये की जबरन वसूली करने की घटना मे संलिप्त चार महिला आरोपियों सहित नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय मे पेश कर भेजे जेल

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं पूर्वी जोन सोनीपत प्रबीना पी. के कुशल नेतृत्व मे थाना कुण्डली व स्पेशल एन्टी गैंगेस्टर यूनिट सेक्टर 7 सोनीपत की पुलिस ने युवक को दुष्कर्म के मुकदमे मे फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करके पैसे ऐठनें व 40 लाख रुपये की जबरन वसूली करने की घटना मे संलिप्त चार महिला आरोपियों सहित कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी महिला निवासी नरेला दिल्ली व आरोपी तरुण , साहिल व शुभम तीनों निवासी नरेला दिल्ली, यतेन्द्र व आशीष दोनों निवासी रोहिणी दिल्ली के रहने वाले है।

पुलिस पीआरओ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिनाँक 26 सितंबर को थाना कुंडली में एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया उसकी दोस्ती उसके साथ उसी कंपनी में काम करने वाली लडकी निवासी दिल्ली से हो गई थी। दोनों बालिग थे। दोनों अपनी मर्जी से वह आपस में रिलेशन शिप में आ गए।

शिकायतकर्ता ने बताया कि लड़की उस दौरान किसी दूसरे लडके से भी मिलती थी। जिस वजह से शिकायतकर्ता ने शिवानी से दूरी बना ली। इस दौरान शिकायतकर्ता की शादी पक्की हो गई। आरोपी लड‌की ने दबाव बनाने के लिए नरेला थाना में शिकायतकर्ता के खिलाफ रेप की दरखास्त दे दी।

जिस पर आरोपी लड़की ने द‌बाव बनाते हुए हर महीने पैसे देने के लिए राजीनामा कर अग्रीमेंट साइन कर लिया। मुकदमा दर्ज कराने का डर दिखाकर आरोपी लड़की ने कुछ समय पहले अपने दोस्त जिसका नाम अभिषेक बताती है उसके खाते में 2 लाख रूपए ट्रांसफर करवा लिए थे। पैसे मिलने पर आरोपी लड़की को और लालच आ गया और उसने अपने परिवार वालों व दोस्तों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल करते हुए पैसे एक्सटॉर्शन करने के लिए मुकदमे का डर दिखाकर 40 लाख रूपर माँगने शुरू कर दिए।

इस बारे मुदई ने थाना कुंडली में शिकायत दी। जिस पर एक्सटॉर्शन से संबधित धाराओं के तहत थाना कुंडली में एफआईआर दर्ज कराई गई व जांच शुरू की गई। जाँच के दौरान आरोपी लड़की, उसके दोस्त व परिवारजनों की ऑडियो, वीडियो, रिकॉर्डिंग कब्जा पुलिस में ली गई। जो आरोपी लड़की द्वारा दिए गए समय व जगह पर दिनांक 4 अक्टूबर को मुरथल क्षेत्र में थाना कुंडली व स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट की टीमों द्वारा एक ट्रैप लगाया गया व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करवाकर एक रेडिंग पार्टी तैयार की गई।

आरोपी लड़की द्वारा बताई गई जगह पर लड़की अपने साथियों में तीन महिलाएं निवासी नरेला दिल्ली व आरोपी तरुण, साहिल व शुभम तीनों निवासी नरेला दिल्ली, यतेन्द्र व आशीष दोनों निवासी रोहिणी दिल्ली सहित दो गाड़ियों में सवार होकर आये और दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फसाने, ब्लैकमेल करने व जान से मारने की धमकी देकर फिरौती के 40 लाख रुपए ले लिए।

इस समय ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित दोनों पुलिस पार्टियों द्वारा आरोपियों को काबू किया गया और पैसे की रिकवरी की गई। जबकि एक आरोपी अभिषेक निवासी नरेला अपनी गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। मुकदमे में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। फिलहाल इस मामले में तफ्तीश जारी है।

808
19735 views