logo

स्तुति नृत्यम द्वारा करवाचौथ एवं डांडिया का भव्य आयोजन 2025

*स्तुति नृत्यम द्वारा करवाचौथ एवं डांडिया का भव्य आयोजन*

नवरात्रि के पावन अवसर पर चारो तरफ डांडिया की धूम मची थी ,हर तरफ उल्लास का माहौल था ।
इस खास अवसर पर " स्तुति नृत्यम "संस्था द्वारा संस्थापक श्रीमती गीता सक्सेना के निर्देशन मे श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव,श्रीमती रोली सक्सेना, श्रीमती अंकिता साहू के सहयोग से "गरबा और करवा "कार्यक्रम का आयोजन नाका स्थित रेडिकल पैलेस मे कल सांय तीन बजे से किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्तुति नृत्यम की संस्थापक श्रीमती गीता सक्सेना ने मुख्य अतिथि निहारिका साहित्य मंच की संस्थापक डा रीमा सिन्हा एंव रंगमंच कलाकार ,यशोदा गर्ल्स कालेज की भूतपूर्व प्रधानाचार्या आदरणीया संध्या रस्तोगी के स्वागत एंव परिचय के साथ किया ।

डा रीमा सिन्हा ने करवा पर्व पर अपनी कविता सुनाकर कार्यक्रम की शोभा बढाई, संध्या रस्तोगी जी ने भी डांडिया नृत्य से कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया ।
कार्यक्रम मे सभी महिलाओ ने पारंपरिक परिधान एंव श्रृंगार से सुसज्जित होकर पूरे हर्षोल्लास के साथ डांडिया नृत्य किया साथ ही कुछ प्रतिभागियों ने नृत्य एंव गायन की एकल प्रस्तुति भी दी ।

कार्यक्रम मे ही गेम भी खिलवाये गये जिसमे विजेताओं को पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ-साथ सभी ने लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया ।

कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ पूरी तरह से सनातन संस्कृति को समर्पित मानसी अग्रवाल के खूबसूरत संचालन के साथ सम्पन्न हुआ।

5
106 views