logo

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बोलीं – “पति के घर आने पर ही मुझ पर दर्ज हो रही है FIR”, लखनऊ में रो-रोकर सुनाई आपबीती

लखनऊ, उत्तर प्रदेश – भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जानकारी के अनुसार, ज्योति सिंह रविवार को लखनऊ स्थित पवन सिंह के आवास पर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने पति से मिलने की इच्छा जताई। इसी दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।

पुलिस को देखकर ज्योति सिंह भावुक हो गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि — “जब मैं अपने पति के घर आती हूं, तो मुझ पर ही एफआईआर दर्ज कर दी जाती है। आखिर मैंने ऐसा कौन-सा अपराध किया है कि मैं अपने ही पति के घर नहीं जा सकती?”

ज्योति ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें लगातार मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है और उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच की बात कही है।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इस चर्चित दंपति के बीच चल रहे विवाद पर अब एक बार फिर लोगों की निगाहें टिक गई हैं। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस और प्रशासन सतर्कता बरत रहे हैं।

29
5541 views