logo

सारथी संस्था ने मेरठ पुलिस के साथ मिलकर चलाया मिशन शक्ति जागरूकता अभियान

मेरठ - मेरठ पुलिस विभाग और सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान मे बागपत रोड स्थित मिलेनियम पब्लिक स्कूल मे मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत छात्राओं के लिए जागरुकता कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन किया गया । मिलेनियम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सतीश सहगल जी की गरिमामयी उपस्थिति मे ये कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम मेरठ से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमर सिंह जी रहे। एंटीरोमियो स्क़वार्ड व टीपी नगर थाना मिशन शक्ति केंद्र की प्रभारी SI विमला कुमारी मुख्य वक्ता रहीं जिन्होने बेटियों को बेझिझक होकर अपनी बात पुलिस के समक्ष रखने, गुड टच-बैड टच और छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 112, साइबर हेल्पलाइन न० 1930 के बारे में जानकारी दी।
सारथी संस्था से अध्यक्ष कल्पना पांडेय ने छात्राओं को समाज मे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्हें समझाया कि अगर राह चलते उन्हें कोई अनजान बच्चा रोता दिखे और घर पहुचाने के लिए कहे तो आप सीधे पुलिस को इसकी जानकारी दें, खुद से मदद न करे क्योंकि ऐसे में आपके साथ कोई हादसा भी हो सकता है,। कार्यक्रम मे नगर निगम मेरठ से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमर सिंह ने भी महिला सशक्तिकरण को लेकर छात्राओं को जागरूक किया। मिलेनियम स्कूल की प्रधानाचार्या सविता शर्मा, उप प्रधानाचार्य हरिओम शर्मा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सारथी संस्था के उपाध्यक्ष व ओजस्वी कवि दिव्यांश टंडन द्वारा किया गया । सारथी संस्था से सचिव अशोक शर्मा, मलियाना क्षेत्र अध्यक्ष दीपा भारद्वाज व मिलेनियम स्कूल के चीफ प्रॉक्टर विनोद शर्मा, छात्राएं व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

10
919 views