
तालाब में लापता व्यक्ति की लाश मिली -बाबा बाजार अयोध्या
*भटमऊ नारायणपुर में सनसनी,जांच में जुटी पुलिस-प्रशासन की टीमें*
बाबाबाजार,अयोध्या। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटमऊ नारायणपुर गांव में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई,जब गांव के पास स्थित एक तालाब से एक लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव की पहचान गांव निवासी महेंद्र शुक्ल (48) पुत्र बृजेन्द्र शुक्ल के रूप में की गई है,जो गत 3 अक्टूबर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता थे।
स्थानीय ग्रामीणों ने जब तालाब में शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बाबा बाजार थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार आजाद एवं क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशीष निगम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
वहीं,मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रुदौली विकास धर दूबे भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर पंचनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि महेंद्र शुक्ल अचानक लापता हो गए थे और उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। अब उनकी लाश तालाब से मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है। मृतक की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है,जिससे पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल व्याप्त है।
वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बाबा बाजार थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार आज़ाद ने बताया कि "हमें स्थानीय ग्रामीणों से सूचना मिली कि भटमऊ नारायणपुर गांव के समीप स्थित तालाब में एक व्यक्ति का शव दिखाई दे रहा है। तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान महेंद्र शुक्ल (48) के रूप में हुई है,जो विगत 3 अक्टूबर से लापता थे। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।"
"वर्तमान में मृत्यु के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह दुर्घटनावश मौत है या इसके पीछे कोई आपराधिक षड्यंत्र है। सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है तथा मृतक के कॉल डिटेल्स एवं अन्य साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है।"
रुदौली एसडीएम विकास धर दूबे ने बताया कि यह एक संवेदनशील मामला है। स्थानीय प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए है। ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। यदि किसी भी प्रकार की साजिश या लापरवाही सामने आती है,तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।आपको अवगत करा दें कि मृतक की पत्नी व पुत्री भी एक वर्ष पहले रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे काफी परेशानियों के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग सका था ऐसे में महेंद्र शुक्ल के साथ ये घटना कही न कही बहुत बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही है