logo

राजस्थान सेवा सदन सेक्टर 10 फरीदाबाद में मैथिल ब्राह्मण सेवा समिति बल्लभगढ़,

*उत्साह वर्धन हेतु मैडल,नाम के संस्था द्वारा प्रतिभा सम्मान प्रमाण पत्र के साथ नामांकित शील्ड एवं असीमित धन प्रसाद देकर आशीर्वाद के साथ गौरवान्वित किया*

*ब्यूरो संवाददाता :- परवीन कुकरेजा*

बल्लबगढ़, पलवल:- 5 अक्टूबर
राजस्थान सेवा सदन सेक्टर 10 फरीदाबाद में मैथिल ब्राह्मण सेवा समिति बल्लभगढ़, फरीदाबाद (हरियाणा) ने समाज के सभी जून 2025 तक उत्तीर्ण उचित प्रमाणित अंकों के मूल्यांकन के आधार पर सभी आमंत्रित बच्चों को उत्साह वर्धन हेतु मैडल,नाम के संस्था द्वारा प्रतिभा सम्मान प्रमाण पत्र के साथ नामांकित शील्ड एवं असीमित धन प्रसाद देकर आशीर्वाद के साथ गौरवान्वित किया
जिसमें मेरी पौत्री अश्मिता ने 91%हाई स्कूल के स्तर में गौरव प्राप्त किया । संस्था के सभी पदाधिकारियों ने सभी आगंतुकों का गर्व जोशी के साथ सम्मान पगड़ी पहना कर किया विधायक मूल चंद्र शर्मा धर्मशाला के लिए ₹1100000 रुपए का आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने यह भी कहा प्रतीक्षा करें यह धनराशि ₹2100000 रुपए हो सकती है मेरे आशीर्वाद है कि संस्था ऐसे कार्यक्रम प्रति वर्ष करती रहे। और दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति करें नऐ बच्चे भी आगे आए और अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आगे बढ़े और अपने मां-बाप के साथ समाज का भी नाम रोशन करें।

0
301 views