logo

उत्तर पुर्वी दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा सभा की वार्ड 234 से निगम पार्षद हाजी जरीफ द्वारा संचालित लाइब्रेरी से छात्राएं सम्मानित।

कबीर नगर वार्ड की महिलाएं एवं छात्राओं ने लाइब्रेरी के माध्यम से नि शुल्क कोर्सेज सीखे ।


सलमान थानवी संवाददाता उत्तर पुर्वी दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा की वार्ड 234 से कांग्रेस निगम पार्षद हाजी जरीफ द्वारा संचालित लाइब्रेरी से काफी छात्राओं एवं शादी शुदा महिलाओं ने भी हाजी जरीफ फाउंडेशन से संचालित लाइब्रेरी से काफी जिंदगी बदली है वहां से गरीब मजलूम मध्य वर्ग की बेटियां एवं महिलाएं अपनी जिंदगी में काम आने वाले कार्य सिख रही है जो कि उनको नि शुल्क सुविधा हाजी जरीफ फाउंडेशन के माध्यम से मिल रही है। आज प्रमाण पत्र वितरण समारोह हाजी जरीफ द्वारा किया गया जिसमें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कई शीर्ष नेता पधारे
हाजी जरीफ निगम पार्षद का मकशद हैं बहन बेटियों को अपने पैरों पर खड़ा होने का एवं उनको साहस हिम्मत को बढ़ावा मिल सके ताकि जिंदगी की कठिन परीक्षा में वे कभी अपने आप को उदास महसूस न कर सकें । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी उपस्थित हुए और भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुर्व विधायिका अल्का लांबा भी मौजूद रही हैं अल्का लांबा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा है कि यहां महिलाओं का शक्तिकरण करने की कौशिश हाजी जरीफ फाउंडेशन के माध्यम से की जा रही है ताकि आप सब जीवन में कभी अपनी साहस हिम्मत न तोड़े और अपने कदम पर खड़े हो कर कुछ कर सके अल्का लांबा पुर्व विधायिका ने कहा यहां हर महिलाएं अधिकार रखती हैं संविधान में बाबा भीम राव अंबेडकर ने सभी महिलाओं को एक सामान श्रेणी में इज्जत दी है बाबा भीम राव अंबेडकर ने सर्व समाज सर्व धर्म की बेटियों को सभी बराबर का अधिकार दिया है अल्का लांबा ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि सुफिया कुरेशी कर्नल हैं आर्मी की बेटी हम सब का अभिमान है उन्होंने देश के लिए जो कुछ किया है वो सब आप के लिए प्रेरणा श्रोत है कि बेटी हूं मगर हार नहीं सकती संघर्ष जरूर करूंगी पुर्व विधायिका अल्का लांबा ने कहा
दुनिया को पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत महिलाओं की ज़रूरत है इसकी शुरुआत हम सब से होती है, क्योंकि हम अपना भविष्य संवार कर देश की उन्नति प्रगति और अपने अधिकार के लिए आवाज उठा सकें सभी महिलाएं एवं छात्राएं मेहनत करके अपनी आवाज साहस हिम्मत निडर होकर मैदान में आ कर देश की सच्चाई को उजागर करें। ताकि आप सरकार को अपने संविधान के अधिकार की हिम्मत दिखा सके अल्का लांबा कांग्रेस महिला अध्यक्ष ने कहा कि जब महिलाएं आवाज उठाती है तब सच्चाई की एक अलग पहचान होती हैं क्योंकि महिलाएं अपने लिए अपने परिवार के अधिकारों की रक्षा में सच के साथ डटी रहती हैं इसी लिए आप सब भी अपनी हिम्मत को मजबूत बनाए अपनी बात को खत्म करते हुए पुर्व विधायिका अल्का लांबा ने कहा कि
घर में बेटी हो तो फिर न रहती है कोई कमी जीवन में आ जाती है खुशियों की बहार बेटी के आने से खिल जाता है संसार आप सब भी रखती है संसार में बराबर का अधिकार और
मैं आभार व्यक्त करती हूं कि निगम पार्षद हाजी जरीफ ने मुझे यहां पहली बार बाबरपुर विधानसभा की महिलाओं के बीच आमंत्रित किया मैं फिर आऊंगी आप सब के बीच आप मेहनत करते रहे शिक्षा लेते रहे। कार्यक्रम में देवेंद्र यादव दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर जंग जीत सकती है अगर महिलाएं ठान ले
मुश्किलों को रौंद सकती है,
अगर महिलाएं मान ले आप सब ने जिस तरह से आज जो कुछ सिखा है वो आप के जीवन भर काम आएगा आप सभी छात्राओं एवं महिलाओं को बधाई और आप सभी बेटियों और महिलाओं ने आज अपने बीच वो भाई और बेटा राजनीति में चुना है जो सर्व धर्म सर्व समाज की सेवा में हाजी जरीफ युवा खड़ा है जो काम एवं कार्य सरकार नहीं कर सकती हैं वो काम हाजी जरीफ फाउंडेशन के माध्यम से बहन बेटियों के उनके हाथों को हुनर दे कर मजबूत कर रहे हैं ताकि जीवन में उनका साहस हिम्मत बना रहे और वो भविष्य में किसी इल्म की मौहताज न रहे और आगे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि आप सब आगे भी हाजी जरीफ के लिए साथ खड़े रहना ताकि आप की सेवा में हाजी जरीफ इसी तरह समर्पित रहे और निगम पार्षद हाजी जरीफ का हौसला आप की सेवा में लगा रहे आप सभी की कौशिश रंग लगाएगी फिर से जिस तरह से नि शुल्क सेवा कबीर नगर में आप को हाजी जरीफ फाउंडेशन से मिल रही हैं मध्य वर्ग की बेटियां और महिलाएं तालीम लाइब्रेरी से हासिल कर रही है हाजी जरीफ निगम पार्षद की जितनी प्रशंसा करें उतनी ही कम है जिसकी राज्य में सरकार न हो और देश में सरकार न हो वो चुनौतियों से लड़ कर समाज के लिए उनके अधिकार के लिए अपने निजी फंड से समाज एवं सर्व धर्म की सेवा कर रहे हैं ये कितनी साहस और हिम्मत की बात है उनकी दयालुता इंसानियत की प्रेरणा श्रोत मिशाल हैं आप ऐसे व्यक्ति की साहस हिम्मत को बरकरार रखे और उनकी हिम्मत को टूटने नहीं दे देवेंद्र यादव ने भारत सरकार के खिलाफ वोट चोर अभियान के तहत फॉर्म पर भी महिलाओं एवं कार्यक्रम में आए गण मान्य प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर भी भरवाए ताकि भारत सरकार की वोट चोरी खिलाफ कमर तोड़ी जा सकें और राहुल गांधी कि आवाज मजबूत हो सकें। कार्यक्रम में जिले के कई विधान सभा के पूर्व विधायक उपस्थित रहे भीष्म शर्मा पूर्व विधायक और दिल्ली सरकार के पुर्व मंत्री हाजी जरीफ के राजनीति गुरु नरेंद्र नाथ सहित ईश्वर सिंह बागड़ी पुर्व भी शामिल हुए।
और सभी मुख्य अतिथि गणों ने महिलाओं को लाइब्रेरी से सीखने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र दे कर प्रोत्साहित किया और बेटियों का सम्मान बढ़ाया ताकि उनकी हिम्मत साहस देश के लिए सेवा करने की बनी रहे और एक दिन देश के लिए इन्हीं छात्राओं में से योगदान हो।
कार्यक्रम का समापन्न सभी मेहमानों को खाना खिला कर किया गया।

4
17 views