logo

हम आपके साथ... राकेश टिकैत का पंजाब के बाढ़ को आश्वासन

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकेत के नेतृत्व मे पंजाब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र फिरोजपुर जीरा तहसील (पाकिस्तान बोर्डर) व अमृतसर मे उत्तर प्रदेश के तमाम जिलो से सिसोली मुख्यालय पर एकत्र हुई राहत सामग्री लेकर पहुँचे यूनियन कार्यकर्ता, जिसमे भूसा, हरा चारा, डीजल, खाद, गेंहू, चावल, सुखा राशन, चप्पल, मच्छर दानी, बच्चो के कपड़े आदि आवश्यक वस्तु शामिल थी।

राकेश टिकैत जी ने प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि हम आपके साथ हैं, और भविष्य में आपको किसी भी आवश्यक सामान की कमी नही होने दी जाएगी, आपदा की घड़ी मे हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

पंजाब बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुँचाने वाली भाकियू प्रतिनिधिमंडल मे मेरठ से ओमपाल मलिक, विनीत सागवान, मिन्टू दौरालिया, उज्जवल सरूरपुर, विदेश मोतला शामिल रहे।

6
300 views