धान की सीधी बुवाई पर वैश्विक सम्मेलन IRRI South Asia Regional Centre (ISARC), वाराणसी, उत्तर प्रदेश में हुआ उद्घाटन
धान की सीधी बुवाई पर वैश्विक सम्मेलन IRRI South Asia Regional Centre (ISARC), वाराणसी उत्तर प्रदेश में अक्टूबर 5 - 7 ,2025 को डा.पंजाब सिंह, चांसलर, लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जिसमें एशिया के 15 देशों के उच्च अधिकारियों एवं 400 वैज्ञानिकों एवं विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों के डीन व प्रोफेसर, एफपीओ के निदेशक, प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।