logo

दहिसर में नशे के शिकारों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश — ऑटोरिक्शा चालक और साथी गिरफ्तार..

दहिसर में नशे के शिकारों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश — ऑटोरिक्शा चालक और साथी गिरफ्तार

मुंबई, प्रतिनिधि: दहिसर पुलिस ने नशे में धुत लोगों को लूटने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपित रात के अंधेरे में बार और रेस्तरां से बाहर निकलने वाले लोगों को निशाना बनाते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिनेश बृजराज चतुर्वेदी (50) और राकेश अंबिका तिवारी (50) के रूप में हुई है, जो क्रमशः दहिसर पूर्व और कांदिवली पूर्व के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी खुद को मददगार बनाकर नशे में चूर लोगों को घर छोड़ने का झांसा देते थे। आरोपी अपने ऑटोरिक्शा में बैठाकर पीड़ितों को सुनसान इलाकों में ले जाते, फिर मारपीट कर नकदी, मोबाइल, चेन और बैंक कार्ड लूट लेते थे।

28 सितंबर की रात का खुलासा मामला तब उजागर हुआ जब 29 सितंबर को एक युवक ने दहिसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 28 सितंबर को आनंद नगर के एक बार के बाहर से आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर ऑटोरिक्शा में बैठाया, फिर सुनसान जगह पर ले जाकर हमला किया और उसका मोबाइल, सोने की चेन व कार्ड लूट लिए।

जाल बिछाकर पकड़े गए आरोपी : शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। बाद में एक गुप्त सूचना पर गोकुलानंद होटल जंक्शन के पास जाल बिछाकर पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर-दबोचा। तलाशी में दिनेश चतुर्वेदी के पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ, जबकि अपराध में उपयोग किया गया ऑटोरिक्शा भी जब्त कर लिया गया।सीरियल अपराधी निकले दोनों पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी (Habitual Offenders) हैं और इनके खिलाफ मुंबई, ठाणे व पालघर जिलों में उगाही, चोरी और संपत्ति से जुड़े छह से अधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

विशेष टीम की कार्रवाई से खुली पोल दहिसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक सरजेराव पाटिल ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस इंस्पेक्टर अशोक नाना घुगे के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने की। टीम में एपीआई जे. वाघमारे, प्रकाश लहाने, तथा कांस्टेबल अमित पाटिल, सईद, जाधव, सुशांत जाधव, कपिल चौधरी, ओमकार राणे और महेंद्र महाले शामिल थे।

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।पुलिस की सख्ती से बढ़ी सुरक्षा की उम्मीद स्थानीय नागरिकों ने दहिसर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियानों से त्योहारों के दौरान नागरिकों की सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा।

🕵️‍♂️ दिनेश चतुर्वेदी और राकेश तिवारी अब पुलिस हिरासत में हैं, जबकि जांच टीम आगे के अपराधों की कड़ियाँ जोड़ने में जुटी है।

0
0 views