logo

उत्तराखंड जन कल्याण समिति इंद्रप्रस्थ (पंजी) गाजियाबाद, उत्तराखंड में आपदा प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आई आगे,आपदा प्रभावित परिवारों को दी सहायता राशि ।

उत्तराखंड जन कल्याण समिति इंद्रप्रस्थ (पंजी) गाजियाबाद के पदाधिकारी उत्तराखंड आपदा प्रभावित छेत्र में गए। पौड़ी गढ़वाल के पाबो ब्लॉक सैंजी गाँव में आपदा से प्रभावित हुए परिवारों को सहयोग राशि वितरण की। सैंजी गाँव में 8-10 परिवारों के घरों को पूर्ण क्षति हुई है, पिछले दो महीने से वो लोग गाँव के पास ब्लॉक के सरकारी हॉस्पिटल में परिवार सहित रह रहे है। समिति अध्यक्ष जितेंद्र देवलियाल ने बताया कि ऐसे समय में समिति सामाजिक सरोकार निभाते हुए समाज के बीच हर संभव मदद के लिए आगे रहती है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष जितेंद्र देवलियाल, सचिव आनंद रावत, संगठन प्रभारी मदन रावत, संगठन सचिव जितेंद्र पाल , सह संगठन सचिव त्रिभुवन पटवाल , कॉर्डिनेटर दिनेश कापड़ी , सह कॉर्डिनेटर दिगंबर रावत सहित ग्राम सैंजी के निवासी मौजूद रहें।

9
577 views