logo

अरूणोदय कलाकुंज आचुआरा संस्था के द्वारा दो दिवसीय नाट्य मंचन का आयोजन

बाढ़ के अचुआरा ग्राम में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर दुर्गा पूजा समिति अचुआरा प्रायोजित,अरूणोदय कलाकुंज अचुआरा के द्वारा दो दिवसीय नाट्य मंचन का आयोजन किया गया।
सन 1956 में स्थापित संस्था अरूणोदय कलाकुंज अचुआरा दुर्गा पूजा के अवसर पर हमेशा नाट्य प्रस्तुत करती है एवं इसके अलावा भी कलाकुंज के कई कलाकार बाहर में भी अपना अभिनय प्रतुत कर कलाकुंज की गौरव को बढ़ाते हैं।
इस वर्ष भी अरूणोदय कलाकुंज अचुआरा के द्वारा श्री चतुर्भुज जी के द्वारा लिखित "कंस बध"(धार्मिक नाटक) और उपेन्द्र अकेला लिखित "एक अनार सौ बीमार"(हास्य नाटक) का मंचन कलाकुंज के निर्देशक डा अरुण कुमार शर्मा जी के निर्देशन में सफल मंचन किया गया वही सचिव कुमार मुन्ना ने नाट्य संबंधित व्यवस्था की जम्मेवारियो का निर्वहन कर अपना योगदान दिया वरिष्ठ कलाकार नवीन कुमार सिंह श्री निवास कुमार, सहयोगी धीरज कुमार एवं नवकुंज कुमार ने भी नाटक को सफल बनाने में अपना योगदान दिये।

26
1080 views