logo

विंढमगंज में मोबाइल नेटवर्क ठप, जनता परेशान — दो दिन बाद मिलेगी राहत

विंढमगंज में मोबाइल नेटवर्क ठप, जनता परेशान — दो दिन बाद मिलेगी राहत

विंढमगंज (सोनभद्र)।
स्थानीय बाजार और आस-पास के क्षेत्रों में बीते तीन दिनों से मोबाइल नेटवर्क की समस्या ने लोगों को भारी परेशानी में डाल रखा है। एयरटेल, जियो और आइडिया — तीनों प्रमुख मोबाइल कंपनियों के टावर विंढमगंज बाजार में पूरी तरह से ठप पड़े हैं। इससे लोगों को न तो कॉल करने में सुविधा मिल रही है और न ही इंटरनेट सेवाओं का लाभ।

जानकारी के अनुसार, इन टावरों में तकनीकी खराबी आने के कारण यह दिक्कत उत्पन्न हुई है। नेटवर्क व्यवस्था की देखरेख कर रहे मनोज कुमार यादव ने बताया कि टावरों की मरम्मत का कार्य जारी है, लेकिन पूर्ण रूप से सेवाएं बहाल होने में अभी दो दिन का और समय लगेगा।

नेटवर्क बंद होने से व्यापारी वर्ग, छात्र, ऑनलाइन काम करने वाले लोग और आम नागरिक सभी प्रभावित हो रहे हैं। कई दुकानदारों का ऑनलाइन भुगतान पूरी तरह ठप पड़ गया है। वहीं छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन अध्ययन और परीक्षा की तैयारी में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आज के समय में मोबाइल नेटवर्क जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, ऐसे में तीन दिनों से लगातार नेटवर्क बंद रहना बेहद असुविधाजनक स्थिति है। क्षेत्रवासी जल्द से जल्द सेवा बहाल किए जाने की मांग कर रहे हैं।

मनोज कुमार यादव ने आश्वासन दिया है कि तकनीकी टीम लगातार काम कर रही है और अगले 48 घंटों के भीतर सभी टावर सामान्य रूप से कार्य करने लगेंगे। तब तक विंढमगंज के लोगों को नेटवर्क समस्या से जूझना जारी

83
3073 views