
बजरंग सेना ने किया गरबा ना निरक्षण
7अक्टूबर 2025, सोमवार
शिवगंज, जिला-सिरोही, राजस्थान
बजरंग सेना द्वारा नवरात्री के 9दिन तक गरबा मण्डल के निरक्षण के बाद भी उनका निरक्षण जारी रहा
7 अक्टूबर 2025 को रिवर फ्रंट, शिवगंज मे ABVP द्वारा गरबा का आयोजन किया गया
जिसका बजरंग सेना द्वारा निरक्षण किया गया जिसमे विशाल जी, वीरेंद्र, हर्षवर्धन, जितेश, रतन जी आदि थे
गरबा मण्डल ने बजरंग सेना द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन किया और बजरंग सेना ने भी गरबा व्यवस्था की प्रशंसा की
बजरंग सेना के शिवगंज नगर अध्यक्ष विशाल जी ने कहा की रिवर फ्रंट मे होने वाले समस्त गारबो मे सबसे अच्छे गरबे ABVP ने किये
जिसने हिन्दू की संस्कृति, सभ्यता, धार्मिकता का अन्य की तुलना मे ध्यान रखा
और ABVP से निवेदन किया की सदैव इसी तरह सनातन धर्म, संस्कृति, सभ्यता का ध्यान रखकर धार्मिक उत्सव मानते रहे
बजरंग सेवा सदैव आप के साथ है
बजरंग सेना पिछले 15 दिन से नवरात्री के गारबो मे नि - स्वार्थ अपनी सेवा दे रही है, शिवगंज-सुमेरपुर के नगर वासियो ने प्रशासन इसकी प्रशंसा की
जोधपुर संभाग मंत्री विशाल जी ने आम जनता को आश्वासन दिया की बजरंग सेना हमेशा उनकी सेवा मे हाजिर रहेगी. ये तो सिर्फ सुरुवात है धर्म, राष्ट्र की सेवा मे अभी तो बजरंग सेना के पास बहुत लम्बी लिस्ट पड़ी है.हमारी सेना केवल 1 वर्ष मे ही नगर मे बहुत बड़ा परिवर्तन लाकर बताएगी