logo

कोच तहसील बिलोक के ग्राम पंचायत घुसिया में मरघट पर मुर्दा ले जाने के लिए ओर जलाने के लिए रस्ता ही नहीं है काई बार सिकायत की नही होती कार्य बाही

जी हां कोंच तहसील बिलोक कौच जिला जालौन उत्तर प्रदेश के गांव घुसिया में मरघट पर मुर्दा जलाने के लिए कोई रास्ता नहीं है कब्जा कर रस्ता ही बन्द काई साल से हे लेख पाल की साठ गांठ से कभी भी नपती नही की गई झूठ बोल कर निस्तारण कर दी जाती है सिकायत यहा तक की मरघट की भूमि लगभग सात साढे सात बीघा है लेकिन मोजूदगी में ऐक बीघा जमीन भी नहीं है कूछ लोगो ने कब्जा कर खेत बना लिया है शासन प्रशासन मोन बना है गांव बालो को रस्ता ना होने से होती है परैशानी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है

51
4704 views