म्योरपुर : ट्रक - बाइक की टक्कर मे दो की मौत ।
म्योरपुर - आश्रम मार्ग में श्रीराम डिग्री कॉलेज के पास आगे मोड़ के पास बाइक सवार और ट्रक में टक्कर होने से दो युवकों की मौत हो गई। ट्रक भी अनियंत्रित होकर पटरी के किनारे चली गई। अचानक मोड़ और अनियंत्रित होने से यह दुर्घटना हुई।
दोनों युवको की पहचान देवेंदर पुत्र सतेस व इंद्रराज पुत्र शिव सागर के रूप मे हुई।
दोनों युवक रेनुकूट से आ रहे थे श्री राम डिग्री कालेज रासपहरी के पास हुआ सड़क दुर्घटना।