9875285816
केंद्रीय कैबिनेट ने आज महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के चार मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।
1.भुसावल-वर्धा (तीसरी एवं चौथी लाइन)
2.वडोदरा-रतलाम (तीसरी एवं चौथी लाइन)
3.इटारसी-भोपाल-बीना (चौथी लाइन)
4.गोंदिया-डोंगरगढ़ (चौथी लाइन)
इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 24,634 करोड़ रुपए है।