
जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने के बाद गैस सिलेंडरों के फटने से हो रहे हैं एक के बाद एक धमाके।
राजस्थान के व्यस्ततम हाई वे जयपुर -अजमेर पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक के ट्रेलर से टक्करा जाने से बड़ा हादसा हो गया है । हालांकि अभी तक हादसे में किसी भी जान गंवाने की पुख्ता सूचना अभी तक नहीं मिली है। अपुष्ट खबरों में कुछ लोगों के हताहत होने के बारे में भी बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यहां गैस सिलेंडर से भरे ट्रक जा रहा था, जो एक ट्रेलर से टकरा गया, जिसके बाद यहां आग लग गई।और गैस के सिलेंडरों के फटने से धमाके पर धमाके होने लगे हैं, जो दस किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रहे हैं । प्रसासन द्वारा राजमार्ग पर ट्रेफिक रोक दिया गया है। और आग को काबू में करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर इससे पहले पिछले साल 2024 में भी ऐसी ही घटना घटित हुई थी। इस दौरान यहां भांकरोटा इलाके में कैमिकल से भरे दो टैंकर आपस में भिड़ जाने के बाद आग लगने से यहां ब्लास्ट हो गया था। 20 दिसंबर 2024 को हुई घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 80 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।