logo

बारा तहसील अंतर्गत लोहगरा में हो रहा श्रीमद् भागवत कथा

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित जंगीराम दुबे के वंशजों ने भगवान भागवत की कलश यात्रा, कथा एवं भंडारे में आमजनमानस एवं मीडिया बंधुओं को सम्मिलित होने का किया आह्वान-
भारतीय किसान संघ के शंकरगढ़ ब्लॉक मंत्री अमिय शंकर दुबे के अनुसार नीबी लोहागरा बाजार में दिनांक 08-10-2025 से 16-10-2025 तक आयोजित हो रही भगवान भागवत की कथा जिसका कार्यक्रम क्रमशः 08अक्टूबर दिन बुधवार को सुबह 9 बजे से कलश यात्रा /शोभा यात्रा होगी तदोपरांत 08अक्टूबर से 14अक्टूबर तक प्रतिदिन समय 2बजे अपराह्न से सायं 5बजे तक भगवान भागवत की कथा की अमृत वर्षा होगी दिनांक 15 अक्टूबर को हवन कार्यक्रम होगा तथा दिनांक 16अक्टूबर को महाप्रसाद का आयोजन किया गया हैं जिसमें भगवान भागवत के हर चरणबद्ध कार्यक्रम में आमजनमानस से भारी संख्या पहुंचने का निवेदन किया गया हैं।
नीबी लोहागरा बाजार स्थित रुक्मिणी भवन में आयोजित उक्त भागवत कथा में कथा व्यास पंडित श्री निर्मल कुमार शुक्ल जी के ओजस्वी वाणी से मुख्य यजमान प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा समाजसेवी श्री रण जीत पंडित इंटर कॉलेज लोहागरा एवं जंगीराम स्मारक रामलीला लोहागरा के संस्थापक तथा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री हेमवती नन्दन बहुगुणा के अत्यंत करीबी स्वर्गीय श्री जंगीराम दुबे के द्वितीय पुत्र समाजसेवी श्री अमरनाथ दुबे व श्रीमती कान्ति दुबे तथा आमजनमानस को सुनाई जाएगी ।।
बारा क्षेत्र में सक्रिय सभी मीडिया बंधुओं को भगवान भागवत के हर कार्यक्रम में पहुंचने का विशेष निवेदन किया गया हैं।

57
1803 views