logo

अखिल भारत हिंदू महासभा मथुरा कार्यकारिणी के द्वारा शस्त्र शक्ति पूजन माता आदि शक्ति हमेशा अपने भक्तों पर दया दृष्टि बनाए रखना _राजवीर दीक्षित

मथुरा(फरह)अखिल भारत हिंदू महासभा मथुरा कार्यकारिणी द्वारा बरारी स्थित हनुमान बगीची पर अखण्ड रामायण पाठ हवन यज्ञ व शस्त्र पूजन शक्ति सहित महाप्रसादी भंडारा आयोजन आहूत की गई है वही बैठक में संगठन विस्तार को लेकर विशेष मंत्रणा एवं भिन्न _ मुद्दों पर चर्चा की गई ।जिसमें आगामी पंचायत चुनाव के बारे में में चर्चा हुए तेज इस बीच नए पदाधिकारीयो को नियुक्त किया गया है जिसमें विजय पाठक को मंडल अध्यक्ष दीनदयाल धाम बनाया गया है नंदकिशोर चौधरी को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है सभी शीर्ष नेतृत्व ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हिंदू महासभा नए सदस्यों की मंगल कमाना की प्रसादी भंडारा व बैठक आहूत की गई बैठक में संगठन विस्तार को लेकर विशेष मंत्रणा एवं विचार विमर्श किया गया बैठक में आगामी दीपावली पर्व को लेकर सभी पदाधिकारीयो से वार्ता की गई वही आगामी शीत लहर मौसम में गौ सेवा संकल्प को लेकर वार्ता की गई सरकार सभी गौ सेवकों की बातों को सुने बातों को दबाए नहीं उनकी बातों को भी सुने अखिल भारत हिंदू महासभा मथुरा के गौ सभा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष श्री महंत चन्द्रमा दास जी महाराज व कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजवीर दीक्षित द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस बार भी दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन के साथ
अखण्ड रामायण पाठ महा रुद्राभिषेक हवन यज्ञ व विशाल भण्डारे में पूरी टिम के साथ आयोजन में प्रति भाग कराया जिसमें अखिल भारत हिंदू महासभा मथुरा की टीम ने रामायण का भव्य दिव्य एवं अखंड रामायण पाठ उपरांत वेद मंत्रोच्चारण हवन पूजन व महाप्रसादी भंडारा का आयोजन कराया अखिल भारत हिंदू महासभा गौ प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री महंत पंडित चंद्रमा दास जी महाराज जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार व रवि पाराशर , राम शर्मा सतोहा मंडल अध्यक्ष हरीश खेंडलवाल, जिला संरक्षक बाल किसन दीक्षित जिला महामंत्री सियाराम तिवारी सहमहामंत्री दीपक उपाध्याय मंडल अध्यक्ष यशपाल सिंह आकास कृष्ण शास्त्री सौरव गौड श्याम सुन्दर कोशिश तोता ठाकुर केपी सिंह आदि हजारों भक्त जन उपस्थित थे महादेव जी रामचंद्र जी बजरंग बली की आरती के साथ भंडारे व प्रसाद वितरण की शुरूआत हुई। जिसमें पूड़ी सब्जी,पुआ हलुआ खीर, लस्सी समेत फलों का वितरण श्रद्धालुओं व क्षेत्रवासियों को वितरण कराया गया।

64
2787 views