logo

अपना घर आश्रम ने कालू को परिवार से मिलाया

एक वर्ष पूर्व प्रभुलाल चौहान द्वारा एरोड्रम के पास लावारिस अवस्था में मानसिक विमंदित व्यक्ति के में पड़े होने की सूचना अपना घर आश्रम को मिली थी ।सूचना मिलने पर अपना घर की रेस्क्यू टीम ने उसे लाकर अपना घर आश्रम में आश्रय दिया तथा नियमित चिकित्सा व देखभाल प्रारंभ कर दी ।इस व्यक्ति ने अपना नाम कालू बताया लेकिन अपना पता और परिवार के संबंध में वह कोई जानकारी नहीं दे पाया ।
नियमित उपचार और काउंसलिंग के बाद ,स्वास्थ में सुधार होने पर ,लगभग 55 वर्षीय कालू से परिवार के संबंध में जानकारी मिली कि वह झाबुआ मध्यप्रदेश का रहने वाला है ।उसके परिजनों को सूचित करने पर उसका भाई रालू मुणिया पुत्र चुनिया मुणिया ,मोरझडी झाबुआ मध्यप्रदेश से कोटा अपना घर आकर एक वर्ष बाद अपने भाई से मिलकर भाव विभोर हो गया।उन्होंने बताया कि कालू बहुत दिनों से मानसिक रोगी है और कुछ वर्ष पूर्व घर से बिना बताए निकल गया था ।अपना घर आश्रम द्वारा उनके भाई कालू के कोटा में होने की सूचना मिलते ही बी यहां के लिए रवाना हो गए थे और भाई को सकुशल पाकर बी बहुत खुश हैं ।

43
322 views