असनावर में रातादेवी गरबा मंडल के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि रहे राजाराम हिंदू
असनावर, 8 अक्टूबर 2025:रातादेवी गरबा मंडल असनावर के पदाधिकारियों एवं आयोजकों द्वारा नौ दिन तक चले गरबा उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक-बालिकाओं के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजाराम हिंदू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि श्री रामेश्वर मानव एवं श्री रामलाल मीणा विशिष्ट अतिथि रहे। सभी अतिथियों का स्वागत समिति द्वारा दुपट्टा पहनाकर एवं पुष्पमालाओं से किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता गरबा मंडल समिति संयोजक श्री रामस्वरूप बालाजी असनावर ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की आरती एवं वंदन से हुआ, जिसे मुख्य अतिथि श्री राजाराम हिंदू ने संपन्न किया।इस अवसर पर आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी एवं आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत भजन और लोक नृत्य सराहनीय रहे।अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री राजाराम हिंदू ने कहा कि हमें सनातन धर्म की निष्ठा, सामाजिक समरसता, प्रेम, धर्म जागरण, अध्यात्म एवं मानव मूल्यों को जीवन में अपनाना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा नकद पुरस्कार, मोमेंटो और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह सौहार्दपूर्ण और धार्मिक वातावरण में संपन्न हुआ।