
बिहार चुनाव: सीट बंटवारा, टिकट पर नीतीश की हाई-लेवल बैठक; 90+ उम्मीदवार तय
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन के दलों में सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर तेज हो गया है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी नेताओं के साथ एक अहम बैठक की. बैठक में सीट बंटवारे और प्रत्याशी चयन को लेकर रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल रहे. बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जल्द से जल्द तैयार और जारी की जाए. उन्होंने सभी प्रमुख नेताओं को तत्काल स्तर पर तैयारी पूरी करने का आदेश दिया.
सीएम ने पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा को यह भी निर्देश दिया कि सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग की बातचीत शीघ्र पूरी की जाए, ताकि उम्मीदवारों की घोषणा में देरी न हो. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की सूची को जल्द अंतिम रूप देना पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सूत्रों के अनुसार, जेडीयू ने लगभग 90 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं. वहीं खबर है कि पार्टी इस बार 5 से 6 विधायकों को टिकट नहीं देने का निर्णय भी ले सकती है.