logo

जालौर में CBS फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, बस में बिना टिकट सवारियां पकड़ी गईं

जयपुर CBS की फ्लाइंग टीम ने जालौर में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस (नं. 3523) में 12 बिना टिकिट सवारियां पकड़ीं मुख्य प्रबंधक राकेश राय और मैनेजर फाइनेंस सुरेन्द्र गुर्जर की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई जालौर से भीनमाल जा रही बस में परिचालक सुनील कुमार ने 12 यात्रियों के टिकट नहीं काटे थे निम्बला गांव में चेकिंग के दौरान यह मामला सामने आया, यात्रियों से 296 रुपये किराया और 2500 रुपये अधिभार वसूला गया एमडी पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देश पर विशेष जांच अभियान जारी है
जिसमें कई सवारियां बिना टिकिट पाई गई

9
24 views