logo

बिहार में इंजीनियर के पास सात और पत्नी के नाम पर 3 जमीन, धनकुबेर निकला प्रणव

टीम में शामिल अधिकारियों ने कई कागजात खंगाले। इस दौरान बरामद नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगाई गई। शाम चार बजे तक चली छापेमारी के बाद टीम दो काले बैग के साथ उनके आवास से निकली। टीम का नेतृत्व डीएसपी सुदीप कुमार कर रहे थे।गौरतलब है कि प्रणव कुमार वर्तमान में भागलपुर और मुजफ्फरपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं। इन्होंने वर्ष 2014 में नौकरी प्रारंभ की थी। एसवीयू ने भागलपुर के आदमपुर स्थित कार्यालय, सबौर और परबत्ता स्थित आवास, दरभंगा के लहेरियासराय स्थित उनके कार्यालय एवं किराए के आवास और पटना के रूपसपुर में आरकेएम टावर स्थित उनके फ्लैट पर छापेमारी की थी। इसके लिए पांच डीएसपी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित की गयी थी।निगरानी टीम के सुबह पहुंचते ही हड़कंप मच गया। घर के अंदर प्रवेश करने के बाद मुख्य गेट पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। छापेमारी के दौरान किसी को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई। कार्यपालक अभियंता का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया। इस बीच एक टीम कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पहुंची। वहां भी कई कागजात खंगाले गए। कार्यालय में दो कर्मियों से पूछताछ की गई। कार्यपालक अभियंता बीते दो वर्षों से खाजासराय में किराये के मकान में रह रहे हैं। प्रणव कुमार उत्तर बिहार भवन निर्माण विभाग में विद्युत कार्यपालक अभियंता हैं।महेशी में व्यावसायिक जमीन सहित कुल तीन जमीन पायी गयी है। गौरतलब है कि प्रणव कुमार वर्तमान में भागलपुर और मुजफ्फरपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं। इन्होंने वर्ष 2014 में नौकरी प्रारंभ की थी। एसवीयू ने भागलपुर के आदमपुर स्थित कार्यालय, सबौर और परबत्ता स्थित आवास, दरभंगा के लहेरियासराय स्थित उनके कार्यालय एवं किराए के आवास और पटना के रूपसपुर में आरकेएम टावर स्थित उनके फ्लैट पर छापेमारी की थी। इसके लिए पांच डीएसपी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित की गयी थी।बिहार के दरभंगा जिले में तैनात भवन निर्माण विभाग के इविद्युत कार्यपालक अभियंता प्रणव कुमार के नाम पर भागलपुर में सुल्तानगंज स्थित महेशी में दो व्यावसायिक जमीन, सबौर में व्यावसायिक जमीन, फतेहपुर अचंल में दो जमीन, राघोपुर में सात प्लॉट, महुली में एक प्लॉट एवं जोतगोबिंद में सात प्लॉट का पता चला है। इनके अलावा प्रणव कुमार की पत्नी प्रीति शबनम के नाम पर भागलपुर के फतेहपुर एवं सबौर में आवासीय जमीन तथा सुल्तानगंज के महेशी में व्यावसायिक जमीन सहित कुल तीन जमीन पायी गयी है।गौरतलब है कि प्रणव कुमार वर्तमान में भागलपुर और मुजफ्फरपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं। इन्होंने वर्ष 2014 में नौकरी प्रारंभ की थी। एसवीयू ने भागलपुर के आदमपुर स्थित कार्यालय, सबौर और परबत्ता स्थित आवास, दरभंगा के लहेरियासराय स्थित उनके कार्यालय एवं किराए के आवास और पटना के रूपसपुर में आरकेएम टावर स्थित उनके फ्लैट पर छापेमारी की थी। इसके लिए पांच डीएसपी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित की गयी थी।

8
67 views