अकेला पा के मुझ को याद उन की आ तो जाती है (copied)
Kavya Logoशब्द खोज हलचल आज का शब्द आज का विचार सोशल मीडिया मेरे अल्फ़ाज़ किताब समीक्षा हमारे कवि वीडियो रचना भेजिएHindi News › Kavya › Urdu Adab › Anwar Mirzapuri best ghazal akela pa ke mujhko yad unki aa to jati haiविज्ञापनअनवर मिर्ज़ापुरी की ग़ज़ल: अकेला पा के मुझ को याद उन की आ तो जाती हैKavya Desk काव्य डेस्कउर्दू अदबUrdu Adabविज्ञापनकिसी सूरत भी नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊँकोई शय दिल को बहलाती नहीं मैं कैसे सो जाऊँअकेला पा के मुझ को याद उन की आ तो जाती हैमगर फिर लौट कर जाती नहीं मैं कैसे सो जाऊँजो ख़्वाबों में मिरे आ कर तसल्ली मुझ को देती थीवो सूरत अब नज़र आती नहीं मैं कैसे सो जाऊँतुम्हीं तो हो शब-ए-ग़म में जो मेरा साथ देते होसितारो तुम को नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊँजिसे अपना समझना था वो आँख अब अपनी दुश्मन हैकि ये रोने से बाज़ आती नहीं मैं कैसे सो जाऊँतिरी तस्वीर जो टूटे हुए दिल का सहारा थीनज़र वो साफ़ अब आती नहीं मैं कैसे सो जाऊँघटा जो दिल से उठती है मिज़ा तक आ तो जाती हैमगर आँख उस को बरसाती नहीं मैं कैसे सो जाऊँसितारे ये ख़बर लाए कि अब वो भी परेशाँ हैंसुना है उन को नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊँ