मेला ककोड़ा (मिनी कुंभ) की तैयारियों का जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया निरीक्षण
मेला ककोड़ा (मिनी कुंभ) की तैयारियों का जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया निरीक्षण*कादरचौक* आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी बदायूं श्री अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए मेला ककोड़ा (मिनी कुंभ) की तैयारियों का गंगा तट पर लगने वाले स्थल पर संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि मेला तैयारियों को युद्धस्तर पर पूरा किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने मार्ग निर्माण, स्वच्छता व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधन पर विशेष बल दिया।सुरक्षा की दृष्टि से मेले में CCTV कैमरे व ड्रोन कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए गए, जिससे किसी भी अराजकतत्व पर सतर्क निगरानी रखी जा सके।साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस अवसर पर एडीएम श्री अरुण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयेन्द्र द्विवेदी, एसडीएम सदर श्री मोहित कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक कादरचौक धनंजय सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।