logo

सांसद/विधायक खेल स्पर्धा का हुआ आयोजन


युवा कल्याण एवं प्रां रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में विधान सभा रामपुर करखाना के अशोका इंटर कालेज के प्रांगण में सांसद/विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया , जिसके मुख्य अतिथि माननीय सदर सांसद शशांक मणि द्वारा फीता काटकर किया गया

जैवलिन थ्रो सीनियर बालक , प्रथम, अभिषेक यादव,
1500 मीटर दौड़ सीनियर बालक में सचिन गोंड़
1500 मीटर दौड़ जूनियर बालक प्रथम अखिलेश
1500मीटर सबजूनियर बालक शलोक भारती
100 मीटर दौड़ सीनियर बालक गौतम कनोजिया
100मीटर दौड़ बालिका में प्रथम रजनी
100मीटर जूनियर बालक आदर्श कुमार सिंह
100 मीटर सब जूनियर बालक सचिन
वॉलीबॉल में विजेता महिला मदिरपाली
वॉलीबॉल में विजेता जूनियर वर्ग में बालक पुरुषोंतमपुर
वॉलीबॉल में विजेता सीनियर वर्ग में बालक पुरुषोंतमपुर
कबड्डी बालक सबजूनियर वर्ग में विजेता पँचफेड उपविजेता मदिरपाली
कबड्डी बालक जूनियर वर्ग में विजेता अशोका इंटर कालेज
महिला कबड्डी में विजेता सबजूनियर वर्ग विजेता मदिरपाली
बैडमिंटन बालक वर्ग में विजेता अनुज वर्मा
बैडमिंटन बालिका वर्ग में विजेता सोनाली गुप्ता
200 मीटर बालक वर्ग में विजेता सबजूनियर जूनियर सीनियर क्रमवार विजेता प्रथम प्रीति यादव काजल प्रियंका थी
बालिका वर्ग में विजेता सबजूनियर जूनियर सीनियर क्रमवार विजेता प्रथम अंजलि सिंह नेहा कुमारी आदर्श रहे।
प्रतियोगिता के समापन पर माननीय विधायक सुरेन्द्र चौरसिया द्वारा प्रतिभागियों को मेडल, सर्टिफिकेट, ट्रॉफी देकर उनका उत्साह वर्धन तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता में मौजूद रहे जिला युवा कल्याण अधिकारी ,पुनीत कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी निखिल, संतोष, आशीष अर्जुन विकास यादव मौजूद रहे। अगले चरण में सांसद/विधायक खेल स्पर्धा का कार्यक्रम का आयोजन सलेमपुर के बापू इंटर कालेज में 13 अक्टूबर 2025 को किया जायेगा।

16
965 views