logo

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाक़े में मुर्ग़ा मंडी टोल टैक्स के पास और छः मीटर दूरी पर एक निजी व्यक्ति उगाही करता है सूत्रों की मानें तो यह व्यक्ति ट्रै

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाक़े में मुर्ग़ा मंडी टोल टैक्स के पास और छः मीटर दूरी पर एक निजी व्यक्ति उगाही करता है सूत्रों की मानें तो यह व्यक्ति ट्रैफ़िक पुलिस के लिए अवैध उगाही करता है मंदिर में जाने वाले वाहन ट्रक छोटा हाथी इन सभी से वसूली करता है मिली जानकारी के मुताबिक़ यह व्यक्ति एक वाइस नामक व्यक्ति का बेटा है जो पहले होगा ही किया करता था वीडियो में देख सकते हैं आप परफेक्ट से पैसा वसूली कर रहा यह युवक साफ़ दिखाई दे रहा है कि ये पैसे की वसूली कर रहा है इस तरह के अवैध उगाही करने वाले लोगों पर आख़िर पुलिस के अधिकारी अब संज्ञान कर कार्रवाई करेंगे

29
864 views