logo

किशनगढ़ न्यूज़: 🎊राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का किशनगढ़ में पद संचलन कार्यक्रम.......

◻️दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को आरएसएस निम्बला मंडल द्वारा गांव किशनगढ़ में बड़े ही हर्षोउल्लाश के साथ पथ संचलन का कार्यक्रम सफल आयोजन हुआ जिसमें उपस्थित रहे श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर संतोष भारती जी महाराज, श्रीमान आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, भाजपा जालौर मंत्री जितेंद्र सरगरा,श्री नेनाराम सरपंच किशनगढ़, श्रीमान भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष किशनाराम प्रजापत, थानाराम चौधरी,खंगाराराम प्रजापत, रुपाराम चौधरी, नरपत सिंह , डॉक्टर जोगाराम प्रजापत, जपूराराम लुक्कड़ और समस्त ग्रामवासी, भाद्राजून, मुलेवा, निंम्बला,मोहिवाडा
◻️ आसपास गांव के युवाओं सहित बच्चों बड़े बुर्जगो द्वारा पथ संचलन किया गया इस इस हेतु समस्त किशनगढ़ ग्रामवासी यों के के सहयोग से शांतिपूर्ण कार्य समापन हुआ।



🥇AIMA MEDIA

32
376 views