जन-जन की आवाज आपका अपना फुलौनासुल्तानपुर
माननीय श्री अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री मैं निवेदन करता हूं मेरा नाम अशोक कुमार यादव है ग्राम टंडवा पोस्ट गौरा जिला सुल्तानपुर थाना गोसाईगंज ब्लॉक कूरेभार तहसील जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर निवासी हूं मैं अपने समाजवादी पार्टी के सभी नेता से श्री अरुण वर्मा विधायक जयसिंहपुर श्री संतोष पांडे लंभुआ श्री अनुपसंडा सुल्तानपुर श्रीजितेंद्र वर्मा बाजीगर लंभुआ माननीय श्री ताहिर खान पूर्व सांसद वर्तमान विधायक शिवेंद्र वर्मा उर्फ संजय वर्मा सभी नेता जी से निवेदन करता हूं हमारे गांव में एक श्री काली माता मंदिर का निर्माण कराया जाए जिसमें सार्वजनिक मंदिर है गांव की सहायता भी रहेगी सहायता भी किया जाएगा जो कुछ हम लोगों से हो सकेगा उसको किया जाएगा कुछ गुजारिश करता हूं की कुछ उसे मंदिर में सहयोग किया जाए जी मंदिर में मैं सोच रहा हूं एक श्री काली माता मंदिर एक श्री अंबेडकर मूर्ति जो की 10 बिस्सा जमीन बंजारा है उसमें हमारा अशोक कुमार यादव पिता का नाम रामकुमार यादव कब्जा है इस बगल में रामनारायण गौतम पुत्र सुबरन जी का कब्जा है वहां पर निर्माण कराया जाए उसे निर्माण को मैं खाली करना चाह रहा हूं जो कि दोबारा उसे पर कोई कब्जा ना करें और हमारे गांव का विकास हो और किसी को गांव वालों कभी कहना है कि उसे खाली किया जाए इस बात पर मैं समाजवादी पार्टी के सभी साथियों से सभी नेता गणों से सभी सांसद एवं विधायक से मेरा एक ही गुजारिश है हमारे यहां मंदिर अंबेडकर मूर्ति बनाया जाए मुझे समाजवादी पार्टी माननीय श्री अखिलेश यादव जिंदाबाद समाजवादी पार्टी जिंदाबाद स्वर्गीय मुलायम सिंह जिंदाबाद संपर्क करना है तो नंबरमें दे रहा हूं इस नंबर पर संपर्क कर सकें धन्यवाद 94553209716389090792