logo

टीकमगढ़ जिले के पलेरा तहसील में मनाया गया दशहरा उत्सव एवं शस्त्र पूजन

टीकमगढ़ जिले के पलेरा तहसील के रामराजा ग्राउंड में दिनांक 12/10/2025 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा दशहरा उत्सव एवं शस्त्र पूजन का किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के टीकमगढ़ जिले से आए हुए संघ के कार्यकर्ताओं,पलेरा संघ के कार्यकर्ताओं ने पलेरा तहसील के हिन्दू समाज के लोगों के साथ मिलकर दशहरा उत्सव एवं शस्त्र पूजन को हर्ष एवं परम्परागत तरीके से मनाया एवं सभी को स्वदेशी चीजों को उपयोग में लाने की एवं पोलीथिन उपयोगिता को कम से कम उपयोग में लाने के विषय पर की चर्चा की।

66
3999 views