logo

सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को छुट्टियों में निशुल्क वैज्ञानिक गतिविधियों से जोड़े जाने की पहल

अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन के इगनिटर नंदकिशोर वैष्णव के द्वारा राजस्थान एरिया लीडर रोशन राय तथा आईएमटी सत्यम सिंह के मार्गदर्शन द्वारा सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को इस दीपावली अवकाश में केवल विश्राम ही नहीं, बल्कि सीखने का अवसर भी मिलेगा। विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने हेतु अलग-अलग स्थानों पर छुट्टियों के दिन कम्युनिटी विजिट किया जा रहा है ।इस अवसर पर नंदकिशोर वैष्णव द्वारा विज्ञान से संबंधित अलग-अलग रचनात्मक गतिविधि का आयोजन किया जा रहा । नंदकिशोर ने बताया कि यह अवकाश समय केवल मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि **रचनात्मक कार्य और नवाचार की दिशा में कदम बढ़ाने** का अवसर है। विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, विद्युत सर्किट, प्रदूषण नियंत्रण, तथा दैनिक जीवन में विज्ञान के उपयोग जैसे विषयों पर मॉडल तैयार करने को कहा गया है। फाउंडेशन के इगनिटर ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे दीपावली की खुशियों के साथ-साथ **विज्ञान के उजाले से भी अपना भविष्य रोशन करें।**

48
2747 views