कुरवाई नगर परिषद के कर्मचारियों को दीपावली का त्योहार बना चुनौती
मप्र विदिशा कुरवाई नगर परिषद के कर्मचारियों को दीपावली का त्योहार बना चुनौतीआपको बता दें कि कुरवाई नगर परिषद में कर्मचारियों को सात माह का वेतन रूका हुआ हैदीपावली के त्योहार से पूर्व वेतन मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही हैकुरवाई नगर परिषद में सीएमओ का पद खाली है अभी यहां किसी भी सीएमओ की पदस्थापना नहीं हैसीएमओ का प्रभात तहसीलदार के पास है परंतु वित्तीय अधिकार नहीं हैऐसे में पांच दिवसीय दीपोत्सव दीपावली के त्यौहार में कर्मचारियों की चिंता बढ़ा दी है