
भटपुरा गौशाला में भूख-प्यास से बेहाल गौवंश, चारा घोटाले की जांच की माँग
भटपुरा गौशाला में भूख-प्यास से बेहाल गौवंश, चारा घोटाले की जांच की माँग
*बदायूं* बिसौली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम भटपुरा स्थित गौशाला में गौवंशों की हालत अत्यंत दयनीय बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गौशाला में रखे गए गाय-बैलों को कई दिनों से पर्याप्त चारा व पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्राम प्रधान और गौशाला केयर टेकर पर आरोप है कि वे गौवंशों के लिए आए बजट का दुरुपयोग कर रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी गुट) के जिलाध्यक्ष सतीश साहू एवं बिसौली तहसील अध्यक्ष रजनेश उपाध्याय ने जिलाधिकारी से शिकायत कर भटपुरा गौशाला में हुए चारा घोटाले की जांच की माँग की है। उन्होंने कहा कि सरकार गौशालाओं के भरण-पोषण के लिए पर्याप्त बजट दे रही है, फिर भी वहाँ के गौवंश भूख-प्यास से मरने की कगार पर हैं, जो अत्यंत दुखद है।
सतीश साहू ने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो संगठन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। साथ ही, उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी से तत्काल भटपुरा गौशाला पहुँचकर बीमार और कुपोषित गौवंशों की चिकित्सीय जांच करने की माँग की है।
संगठन ने कहा कि प्रशासन को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।