logo

बांका में उमड़ा अभूतपूर्व जनसैलाब, निर्दलीय प्रत्याशी जवाहर कुमार झा ने भरा नामांकन

​बांका: बांका विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को एक ऐतिहासिक दिन दर्ज किया गया, जब जवाहर कुमार झा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर बांका की सड़कों पर अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिसने यह स्पष्ट कर दिया कि क्षेत्र में बदलाव की लहर चल चुकी है.
​अपने आवासीय कार्यालय ‘सूर्योदय’ से शुरू हुई भव्य रैली में हजारों समर्थकों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों का विशाल समूह शामिल हुआ. 'प्रणाम बांका – जवाहर झा' और 'बांका है तैयार, जवाहर इस बार' के नारों से पूरा शहर गूंज उठा. रैली के दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली.
​नामांकन रैली में 20 हज़ार से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिसमें शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक एकजुट होकर श्री झा के समर्थन में खड़े दिखाई दिए.
​नामांकन दाखिल करने के बाद जवाहर कुमार झा ने जनता के अपार स्नेह और विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "बांका की जनता ने जिस स्नेह और विश्वास के साथ मेरा साथ दिया है, वह इस बात का प्रमाण है कि अब बांका बदलाव के लिए तैयार है. मैं इस पवित्र धरती के हर वर्ग, हर गाँव और हर नागरिक की आवाज़ बनकर काम करूंगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, महिला सशक्तिकरण और पारदर्शी शासन मेरा संकल्प है."
​उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव व्यक्तिगत सत्ता का नहीं, बल्कि जनसेवा और स्वाभिमान का संग्राम है। उन्होंने बांका को आत्मनिर्भर, शिक्षित और सशक्त बनाने के अपने अभियान को जनता के सहयोग से सफल बनाने का विश्वास व्यक्त किया. नामांकन के इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे क्षेत्र में उत्सव और उत्साह का माहौल रहा. लोगों ने ढोल-नगाड़ों, बैनरों और फूल-मालाओं से अपने नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया.

​अंत में, जवाहर कुमार झा ने क्षेत्रवासियों से आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें अपना आशीर्वाद और समर्थन देने की भावुक अपील की.

20
8272 views