logo

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 15 अक्टूबर 2025 संघ की शाखाओं में बच्चों के यौन शोषण की घटनाओं ने भारतीय संस्कृति को किया शर्मशार।

प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 15 अक्टूबर 2025

संघ की शाखाओं में बच्चों के यौन शोषण की घटनाओं ने भारतीय संस्कृति को किया शर्मसार... गौरव वर्मा ।

सहारनपुर ।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस व अन्य कांग्रेसजन कोर्ट रोड स्थित आयकर भवन के निकट एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा । बीते दिनों केरल के एक युवा सॉफ्टवेर इंजिनियर आनंदु अजी, जिनका आरएसएस के कुछ नेताओं ने शाखा और कैंपों के दौरान यौन उत्पीड़न किया ने इससे त्रस्त होकर आत्महत्या कर ली । युवा कांग्रेस ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया ।

इस अवसर पर एकत्रित हुए कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा एवं युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी अनिरुद्ध गुरुंग ने आरएसएस के इस अमानवीय कृत्य की भर्त्सना की और कहा कि आनंद अजी ही नहीं बल्कि अन्य बच्चों के साथ भी इस तरह की हरकत लगातार होने की जो शिकायत आनंदू ने की, उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए । गौरव वर्मा ने कहा की स्वयं को एक सांस्कृतिक संगठन बताने का आडंबर करने वाले आरएसएस की आंतरिक संस्कृति की पोल अब सारी दुनिया के सामने खुल चुकी है और इस खुलासे ने वैश्विक स्तर पर संपूर्ण देश और भारतीय संस्कृति को शर्मसार कर दिया है । गौरव वर्मा ने कहा कि इस संपूर्ण प्रकरण में आरएसएस और भाजपा नेताओं की चुप्पी से यह साबित होता है कि दोषियों को संगठन का आशीर्वाद प्राप्त है । गौरव वर्मा ने कहा कि आरएसएस भारतीय संस्कृति का प्रचारक बताकर देश में सांस्कृतिक संगठन होने का दंभ भरता है, लेकिन जब एक नहीं अनेक बच्चों के साथ यौन शोषण की घटना में आरएसएस के पदाधिकारियो की संलिप्तता की सच्चाई सामने आती है तो इसे हादसा नहीं माना जा सकता, बल्कि यह सोची समझी साजिश और उनकी आंतरिक संस्कृति का प्रतीक है ।

पूर्व राज्य मंत्री शायान मसूद ने इस घटना को दरिंदगी की पराकाष्ठा बताते हुए इसे अमानवीय करार दिया । उन्होंने कहा की आरएसएस भले ही स्वयं को सांस्कृतिक संगठन बताता हो, लेकिन उनकी यह संस्कृति देश की संस्कृति से मेल नहीं खाती। उन्होंने आरएसएस के दोषी पदाधिकारी के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए दोषियों को सबक सिखाने की मांग की ।

महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्षगण वरुण शर्मा व सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू ने इसे संघ की असलियत बताते हुए इसकी भर्त्सना की । उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि आरएसएस की शाखाओ और प्रशिक्षण कैंपों में बच्चों और युवाओं के जहन में सांप्रदायिकता का जहर तो घोला ही जाता है, बल्कि वहां बच्चों का यौन शोषण भी किया जाता है । मनीष त्यागी ने कहा कि आरएसएस के इन कैंपों में हमारे नोनीहाल सुरक्षित नहीं है । पूर्व प्रदेश सचिवगण अशोक सैनी, प्रवीण चौधरी, सत्यम भूरियांन सैनी ने हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार के लिए न्याय के साथ-साथ आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की ।

प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री शयान मसूद, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, पूर्व प्रदेश सचिवगण प्रवीण चौधरी, अशोक सैनी व सत्यम भूरियांन सैनी, जिला उपाध्यक्षगण वरुण शर्मा व पूर्व पार्षद सरदार चरनजीत सिंह निक्कू, महानगर अध्यक्ष सेवा दल अनुज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी युवा कांग्रेस अनिरुद्ध गुरुंग, विधानसभा अध्यक्ष संदीप डाबरे, यूथ कांग्रेस से राजीव बत्रा, आशीष , रोहिला, दीपक सैनी, सौरभ, अक्षय, अंकुर, जोगिन्दर सिंह, नसीम, सलीम, शाहरुख़, रिंकू जाटव, डॉ. मुस्ताफीस , प्रभजीत, मुकर्रम कुरैशी आदि उपस्थित रहे |

प्रेषक...
Durgesh Singh
Media Reporter
सहारनपुर।

7
322 views