logo

जमीन विवाद में वकील पर जान लेवा हमला

राजेपुर गांव में मंगलवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने लाठी–डंडों व ईट पत्थर से प्राण घात हमला कर दिया। इसमें अधिवक्ता समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। अधिवक्ता राम दयाल यादव ने बताया कि वह अपनी पैतृक जमीन पर घर बनाकर निवास कर रहे हैं। तभी वहां विपक्षी सुरेंद्र यादव, वीरेन्द्र कुमार यादव, कर्मचंद उर्फ धीरेंद्र यादव,राजेंद्रयादव समेत परिवार के दर्जनों लोगों वहां पहुंचकर जबरन कब्जा करने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर लाठी डंडों व ईट पत्थर से हमला कर दिए जिसमें अधिवक्ता और उनके परिवार को काफी गहरी चोटे लगी है। पूरा बाजार चौकी पुलिस पहुंच कर घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाए। रामदयाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना अध्यक्ष महाराजगंज राजेश सिंह ने बताया कि वकील की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

121
13077 views