आष्टा युवा संगठन कोरोना काल मे जरूरतमंद व असहाय लोगो को पहुचा रहा है राशन सामग्री
कोरोना महामारी कोविड संक्रमण काल मे आष्टा युवा संग़ठन लगातार जरूरतमंद लोगों की सेवा में तत्पर है । निरन्तर गरीब व असहाय लोगो के लिए राशन सामग्री सब्जी आदि नगर में गरीब परिवारों में वितरित की जा रही है तथा ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद भी कोरोना मरीजो के लिए की जा रही है । संग़ठन का सेवा कार्य कोरोना काल मे प्रतिदिन जारी है ।