logo

दिल्ली के जंतर-मंतर पर RKTA का राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन सफलतापूर्वक संपन्न

💥 प्रेस विज्ञप्ति 💥

✊ दिल्ली के जंतर-मंतर पर RKTA का राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन सफलतापूर्वक संपन्न ✊

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2025:
देशभर के ट्रैकमैनों की आवाज़ को बुलंद करते हुए रेलवे कर्मचारी ट्रैकमैन एसोसिएशन (RKTA) द्वारा आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन में देश के विभिन्न जोनों से हज़ारों ट्रैकमैन साथियों ने भाग लिया।

इस ऐतिहासिक आंदोलन का नेतृत्व RKTA के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वी. रवि जी एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रकाश जाधव जी के मार्गदर्शन में हुआ। संगठन के बैनर तले हुए इस सफल कार्यक्रम में ट्रैकमैनों की आवाज़ पूरे देश में गूंज उठी।

🌹 “ट्रैकमैन की आवाज़ — RKTA के माध्यम से रेल भवन तक” 🌹

धरना स्थल से उठी आवाज़ को मीडिया बंधुओं एवं भारतीय मजदूर संघ (BRMS) के सहयोग से सीधे रेलवे बोर्ड तक पहुँचाया गया। परिणामस्वरूप, RKTA के प्रतिनिधियों को रेलवे बोर्ड द्वारा तत्काल आमंत्रित किया गया, जहाँ उनकी मुलाकात रेलवे बोर्ड की प्रधान कार्यकारी निदेशिका माननीया श्रीमती रेणु शर्मा जी से हुई।

करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में ट्रैकमैनों की मांगों, समस्याओं और कैडर उन्नति से जुड़े सभी विषयों पर गंभीर और सकारात्मक चर्चा हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष श्री वी. रवि जी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रकाश जाधव, SCR जोनल अध्यक्ष श्री मुरली कृष्णा, SECR से श्री राजीव रंजन, तथा ECR जोनल महामंत्री श्री राजेश कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।


---

🔹 RKTA के प्रमुख मांगपत्र की मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

1️⃣ LDCE कमिटी द्वारा गठित ट्रैकमैन कैडर उन्नति संबंधी निर्णय शीघ्र जारी किया जाए।
2️⃣ IRPWM मैनुअल में संशोधन कर रात्रि पेट्रोलिंग की अधिकतम दूरी 8–10 किलोमीटर निर्धारित की जाए।
3️⃣ ट्रैकमैन की नियुक्ति 1900 ग्रेड पे से प्रारंभ कर 4200 ग्रेड पे तक का प्रमोशनल चैनल तैयार किया जाए।
4️⃣ जीवन रक्षक यंत्र (Life Saving Equipment) को सम्पूर्ण जोनों में तत्काल लागू किया जाए।
5️⃣ रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली सुनिश्चित की जाए, जिससे ट्रैकमैनों पर कार्यभार और दुर्घटना का खतरा कम हो सके।

इसके अतिरिक्त ट्रैकमैनों की कार्य स्थितियों, सुरक्षा और सुविधाओं से संबंधित अन्य विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।


---

✊✊🤝🤝
RKTA ज़िंदाबाद!
कर्मचारी एकता अमर रहे!

– जैनुल आबेदीन
Aima News

12
847 views